वर्षपर्यन्त योगा कार्यक्रम चलाएगा निगम
उदयपुर। नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि निगम शीघ्र ही शहर के 200 सामुदायिक केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर योगा कार्यक्रम वर्ष पर्यन्त आयोजित किये जाएंगे ताकि जनता स्वस्थ रह सके। इसके लिए अगले सप्ताह निगम ने शहर के योगा प्रशिक्षकों की बैठक बुलाई है।
वे आज उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन एवं उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के 64 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत फतहसागर की पाल पर एसोसिएशन व चेरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित रन फॅार हेल्थ प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फतहसागर की पाल की तर्ज पर ही मंगलवार से निगम द्वारा स्वरूप सागर काला किवाड़ से शहरवासियों की प्रात:कालीन भ्रमण के लिए 10 साइकिलें निशुल्क उपलब्ध कराएगा। इस हेतु एक औपचारिक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम एस. सिंघवी ने कहा कि जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु सदस्यों के बीच रन फॉर हेल्थ नामक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सदस्य परिवारों के बच्चों से बुजुर्ग पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया। जीवन ज्योति हॉस्पीटल के चिकित्सक डॉ. महेश भटनागर ने कहा कि 45 वर्ष बाद शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती है। ह्दय व फेफड़ों की बीमारियों से बचने के लिए नियमित योग एंव प्राणायाम किया जाना चाहिये। इससे इन बीमारियों से 90 प्रतिशत तक बचा जा सकता है।
नये सदस्यों ने ग्रहण की सदस्यता-कार्यक्रम संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया कि समारोह में एसोसिएशन में आज शामिल हुए 18 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। चेरिटेबल सोसायटी के चेयरमेन निर्मल धाकड़ ने बताया कि समारोह में अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने स्मार्ट कार्ड फोल्डर का विमोचन किया।
दीपक एरन ने बताया कि रन फॉर हेल्थ नामक दौड़ प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ सदस्य ओपी चपलोत, पीएस शाह, 45 वर्ष से ऊपर पुरूष वर्ग में डॉ. निर्मल कुणावत प्रथम, आरएन कोगटा द्वितीय, महिला वर्ग में टीना सुराणा प्रथम, ललिता कोगटा द्वितीय,45 वर्ष से कम उम्र के पुरूष वर्ग में निखिल जैन प्रथम, मनोहर गहलोत द्वितीय, महिला वर्ग में स्वाति पोरवाल प्रथम, नीलम द्वितीय बॉयज वर्ग में आदित्य एरन प्रथम, सात्विक बाल्दी द्वितीय, गल्र्स वर्ग में मनीष बापना प्रथम व खुशी तिवारी द्वितीय रही। विजेताओं को महापौर ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। पाल पर ही सदस्येां के लिए जीवन ज्योति हॉस्पीटल के चिकित्सकों के नेतृत्व में एक मेडिकल केम्प लगाया गया, जिसमें सभी सदस्य परिवारजनों के विभिन्न प्रकार जांचें की जाएगी। सोसायटी सचिव यशवन्त कोठारी भी मौजूद थे। संचालन दिनेश कोठारी ने किया।