उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की इकाई रामपुरा आगूचा माइंस एवं राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स को राज्यरस्तदरीय भामाशाह अवार्ड प्रदान किया गया। राज्यपाल कल्याण सिंह ने जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित 21वें राज्य भामाषाह अवार्ड समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया।
हिन्दुस्तान जिंक को यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में 91.36 लाख रुपये खर्च कर 72 स्कूलों का विकास करने पर प्रदान किया गया। रामपुरा आगूचा माइंस ने वर्ष 2014-15 में राज्य में शिक्षा क्षेत्र में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री सुरेन्द्र गोयल भी उपस्थित थे। कंपनी की ओर से यह पुरस्कार सीएसआर अधिकारी जावेद अहसान एवं बीएल सुखवाल ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक अपनी इकाइयों के आसपास के विद्यालयों को गोद ले रखा है तथा इन विद्यालयों में आवश्य्कतानुसार चारदीवारी, कक्षा-कक्ष, मरम्मत एवं शौचालायों का निर्माण करवाया।