उदयपुर। काफी समय से लम्बित भूपाल नोबल्स संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा देने पर शहर के प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री सहित विधायक का आभार जताया है।
बीएन संस्थान के पूर्व प्रबंध निदेशक शिक्षाविद् मनोहरसिंह कृष्णावत ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में भूपाल नोबल्स को विश्वविद्यालय का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं स्थानीय विधायक गुलाबचंद कटारिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान के लिए षिक्षा का हब बन रही झीलों की नगरी के लिए यह एक नई सौगात है। उदयपुर सहित दक्षिणी राजस्थान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह काफी जरूरी था।
व्यापार प्रकोष्ठ ने जताया हर्ष
उधर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृषावत ने भी बीएन संस्थान को यूनिवर्सिटी की मान्यता देने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का आभार जताते हुए कहा कि इससे षिक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता झलकती है। संस्थान निरंतर प्रगति के नए नए आयाम छूते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा है।