अभियान 7 से
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल करेगा। इसके लिए 7 जुलाई से शहर में अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय आज यहां प्रकोष्ठ की हुई बैठक में किया गया।
प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि 7 जुलाई से प्रकोष्ठ सघन अभियान चलाएगा जिसमें व्यापारियों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही होटल व्यवसायियों को भी गंदगी सडक़ के बजाय यथास्थान डालने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही व्यापारिक संस्थानों पर जाकर पॉलीथिन पर स्वत: स्फूर्त रोक लगाने की अपील की जाएगी ताकि इससे फैल रहा प्रदूषण रूक सके। जरूरत होने पर डस्टबिन भी वितरित किए जाएंगे। आगामी 15 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रकोष्ठ के विनोद बंसल, कमल नाहर, जेपी माथुर, सुरेष जैन, वीरेन्द्र लोढ़ा आदि मौजूद थे।