उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल में निशुल्क निसंतानता शिविर लगाया गया। शिविर का कई लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. पूजा गांधी ने बताया कि सोनोग्राफी पेल्विस यूएसजी, सीमेन की जांच, कृत्रिम गर्भाधान आईयूआई, आईयूआई विद डोनर, हिस्टिरोस्कोपी, टेस्ट ट्यूब बेबी आईवीएफ व दूरबीन की जांच की गई। साथ ही शिविर में आईवीएफ व आईसीएसआई में असफल लोगों के लिए नवीनतम प्रणाली आईएमएसआई से उपचार होगा।