चौंतीसवें दिन महिलाओं में बढी जागरूकता
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 34 दिवसीय योग एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य वार्ताओं के अन्तर्गत आज चोतीसवें दिन स्वास्थ्य के प्रति महिलाओ में जागरूकता बढने के साथ ही भारी भीड़ उमड़ी।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग एवं स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति रूझान आने लगा है एवं लोगो में अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता बढने लगी है ओर नित्य योगाभ्यास के लिए दूर दराज से लोग आ रहे है। शिविर में योग प्रशिक्षक अशोक जैन द्वारा योग की अनेक विधियों एवं प्राणायाम आदि का बारीकी से अभ्यास कराया गया जिससे थाइयराईड, माईग्रेन, डायबिटीज, श्वास, अस्थमा, मोटापा, रक्तचाप आदि बीमारियो में लोगो को फायदा होगा।