उदयपुर। डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी में डिजिटल जागरूकता पर कार्यक्रम हुआ।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न सम्बन्धित कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने डिजिटल इंडिया की संकल्पना के बारे में विद्यार्थियों को समझाते हुए उन्हें कार्यक्रम से जुड़ने को प्रेरित किया तथा एआईसीटीआई द्वारा संचालित know your college वेबसाइट की जानकारी दी। चंद्रेश छ्तलानी ने mygov.in तथा डिजिटल लॉकर की अवधारणा बताकर विद्यार्थियों को सरकार की परियोजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा एवं इनकी प्रायोगिक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इन सभी पर कार्य कर एक वर्णनात्मक रिपोर्ट तैयार की।
प्रवेश प्रारंभ : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित एम.बी.ए. एवं एम.एच.आर.एम. में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि प्रवेश फार्म प्रतापनगर स्थित संस्थान परिसर में सुबह 10 से 5 बजे प्राप्त किए जा सकते हैं। इसकी अंतिम दिनांक 20 जुलाई है।