रोटरी क्लब हेरिटेज का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि शहर के भटकते युवाओं को सेवा कार्यो से जोड़ कर उन्हें एक दिशा दें ताकि वे समाज की मुख्य धारा से पुन: जुड़ सके।
वे आज होटल आमंत्रा में आयोजित रोटरी क्लब हेरिटेज के सत्र 2015-16 के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने क्लब को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह को क्लब का मानद सदस्य बनाया गया।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राहुल भटनागर, सचिव जयेश पारीख, निवर्तमान अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा, संजीव जोधावत, वसन्त खमेसरा, दीपक गोयल,विजय वाधवानी, डॉ. दीपक शर्मा, सहायक प्रान्तपाल अनुभव लाडिया, रविन्द्र पारीख, आशीष बांठिया, डॉ. मनु बंसल, गजेन्द्र सुयल, दीपक भंसाली, राहुल शाह, राजेश भटनागर, पंकज दुगड़ को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया। इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि सेवा में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिये अन्यथा आप सेवा कार्यो मे पिछड़ जाऐंगे।
प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी ने क्लब में शामिल हुए 4 नये सदस्यों आशीष भटनागर, मनीष गहलोत, कार्तिक कोठारी एवं विक्रांत दोशी को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई।
नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष राहुल भटनागर ने कहा कि क्लब इस वर्ष मुख्य रूप से स्वास्थ्य, जल संरक्षण टीच कार्यक्रम एंव सामुदायिक सेवा के कार्यक्रमों पर फोकस रहेगा। इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह ने एमएमपीएस की ओर से टीच कार्यक्रम के तहत निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए पुस्तकों के सेट सौपेंं। इससे पूर्व प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने वर्ष 2014-15 के दौरान क्लब को सहयोग देने वाले सेवा सहयोगियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। इस दौरान अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में जहां राजेन्द्र सेन एवं डॉ. दीपक शर्मा ने संचालन किया वहीं सचिव जयेश पारीख ने आभार जताया।