उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में मंगलवार को सामुदायिक आधारित पुनर्वास (कनसाईज टेक्सट बुक ऑफ कम्युनिटी बेस्ड रिलेबिलीटेशन) विषयक पर आधारित फिजियोथेरेपी पुस्तक का विमोचन किया गया।
विमोचन कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, पीजी डीन प्रो. पीके पंजाबी, समन्वयक डॉ. एसबी नागर ने किया। पुस्तक के सम्पादक डॉ. नागर ने बताया कि इस पुस्तक में चलने वाले विषय कम्युनिटी बेस्ड रिहेबिलीटेशन के पाठ्यक्रम के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशन थेरेपी एंड रिहेबिलीटेशन के विद्यार्थियों के लिए लाभ दायक है। इस अवसर पर डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डॉ. राजन सूद सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।