उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में मुम्बई के एक व्यापारी ने चार लोगों के खिलाफ भूखण्ड बेचने के नाम पर 73 लाख रूपए हड़पने और मूल दस्तावेज हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गजेन्द्र पुत्र गणपतलाल कच्छारा निवासी ठाकुरदास रोड़ मुम्बई ने राजू पुत्र मेघराज सांखला निवासी जैन मंदिर के पास सेक्टर 3, राकेश पुत्र कमल कुमार जैन निवासी रोशनजी की बाड़ी, रमेश पुत्र सीएम गन्ना निवासी बसंत विहार टेकरी, पुरूषोत्तम पुत्र मोहनलाल अग्रवाल निवासी झीणीरेत उदयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। प्रकरण में बताया गया कि पीडि़त का मुम्बई में ज्वैलरी का व्यापार है। राजू और राकेश का भी मुम्बई में इसी तरह का व्यापार है। दोनों ने उसका परिचय रमेश गन्ना से करवाया। इन लोगों ने बताया कि पुरूषोत्तम अग्रवाल का मनवाखेड़ा में दो भूखण्ड है और वह बेचना चाहता है। पीडि़त भी उदयपुर में मकान बनाने के लिए भूखण्ड खरीदने का इच्छुक था। चारों के बीच सौदा तय होने पर उसने 73 लाख रूपए दिए और भूखण्ड देने के लिए कहा। इन लोगों ने भूखण्ड विक्रय को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उससे पैसे ले लिए। इसके साथ ही आरोपियों ने मूल दस्तावेज भी उसे नहीं दिए। कई समय तक दस्तावेज नहीं आने और बाद में अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि उसके साथ ठगी हुई। उसने न्यायालय में परिवाद पेश किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।