उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज टीच कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती गांव कविता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पाठ्य, पठन एवं स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विद्यालय की जरूरत के अनुसार उन्हें हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी ताकि बच्चें पूर्ण साक्षर हो कर अपने निरक्षर माता-पिता को घर पर अध्ययन करा सकें। सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि समारोह में कक्षा 3 से आठवीं तक के बच्चों को 1 हजार कॉपियंा सहित स्टेशनरी एंव पाठ्य पुस्तकें प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, नक्षत्र तलेसरा, मुनीष गोयल, ओ.पी.बंसल, नरेन्द्र मारू, हेमन्त मेहता,कविता सरपंच देवीलाल पालीवाल सहित विद्यालय के प्राचार्य मौजूद थे।