हाई अलर्ट का दिया झांसा
उदयपुर। भुपालपूरा थाना क्षेत्र स्थित शक्तिनगर में दुकान के उद्घाटन में आई सास-बहू से दो युवकों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर हाईअलर्ट का झांसा देकर 9 तोला वजनी सोने के जेवर पर्स में रखने के बहाने नकली थमाकर फरार हो गए। नाकाबंदी के बावजूद आरोपियों का पता नहीं लगा।
पुलिस के अनुसार शक्तिनगर में पालीवाल डेयरी के पास दुकान का उद्घाटन था। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जवाहरनगर निवासी मधु अपनी बहू कोमल के साथ आई थी। दोनों ऑटो से उतरी तो पीछे से युवक ने अन्य युवक की तरफ इशारा कर कहा कि साहब बुला रहे हैं। दोनों महिलाओं ने पहचानने से इंकार कर दिया। युवक ने कहा कि साहब सीबीआई से हैं और जरूरी बात करनी है। यह सुनकर दोनों युवक के पास गई। युवक ने अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए दोनों को डांटते हुए कहा कि शहर में हाईअलर्ट है और दोनों लाखों रूपए के जेवर पहनकर घूम रही हो।
युवक का हुलिया और लम्बाई अधिकारी की तरह होने के कारण उसे भी अधिकारी समझी और जेवर उतारने शुरू कर दिया। महिलाओं ने जेवर उतारे ही थे कि एक युवक ने जेवर को उनके हाथ से ले लिया और एक रूमाल में 9 तोला सोने के जेवर लपेट कर बैग में रखने के लिए कहा। रूमाल में लपेटे हुए जेवरों को बैग में रखने के बाद दोनों महिलाएं रवाना हो गई। कुछ दूर जाने के बाद पीछे मुडक़र देखा तो दोनों गायब थे। शंका होने पर महिलाओं ने पर्स में रखे रूमाल को खोलकर देखा तो अंदर असली के स्थान पर नकली जेवर रखे हुए थे। यह देखकर दोनों महिलाओं ने परिजनों को फोन किया। सूचना पर परिजन आए और पुलिस को बताया। मौके पर थानाधिकारी चांदमल भी मय जाब्ता पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।