उदयपुर। भूपाल नोबल्स संस्थान में हाल ही में नवनिर्मित अर्न्तराष्ट्रिय मापदण्डों से पूर्ण 10 मीटर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग रेन्ज का उद्घाटन आज सांयकाल 4 बजे मेवाड़ की गौरव एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी चन्देला ने किया।
समारोह में स्वागत करते हुए विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने बताया कि अपूर्वी समस्त खिलाडियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। अपूर्वी ने कहा कि सफलता के लिये कड़ी मेहनत व लगन आवश्यक है तथा बताया कि इस शूटिंग रेन्ज के बनने से मेवाड़ से कई अंतरराष्ट्रीय राइफल व पिस्टल शूटर तैयार हो सकते हैं।
प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजननारायण सिंह खौड ने बताया कि समारोह में अपूर्वी चन्देला का शॉल ओढाकर तथा संस्थान स्मृति चिन्ह, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मान किया गया। अपूर्वी के पिताश्री कुलदीप सिंह जी चन्देला व माता बिन्दू कंवर का भी सम्मान किया गया। समारोह के अध्यक्ष प्रो. औंकार सिंह केलवा का शॉल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मान किया गया। प्रो. औंकार सिंह केलवा ने नवनिर्मित शूटिंग रेन्ज हेतु संस्थान को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, संयुक्त सचिव पदम सिंह पाखण्ड, प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजननारायण सिंह खौड, वित्त मंत्री कृष्ण सिंह कच्छेर, खेल सलाहकार उपसमिति के अध्यक्ष गुणवन्त सिंह झाड़ोल तथा कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे जिन्होंदने अपूर्वी का अभिनन्दन व सम्मान किया। समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों ने अपूर्वी से प्रशिक्षण व सफलता के सम्बन्ध में चर्चा भी की।
बीएन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजननारायण सिंह खोड़ ने बताया कि बीएन शूटिंग एकेडमी नियमित संचालित होगी। एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छूक खिलाड़ी रजिस्ट्रेयशन करवा सकते हैं। विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष तेजसिंह बान्सी ने धन्यवाद दिया।