लायन्स क्लब एलिट का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। निवर्तमान प्रांतपाल अनिल नाहर ने कहा कि सेवा का नाम ही लायंस है क्योंकि इसका मूल ध्येय वाक्य ही वी सर्व्ड है। यह इसलिए कि इसमें मैं का कोई स्थान नहीं है। मैं आते ही कुछ अहम भावना जागृत हो जाती है। लायंस क्लब एलिट को हालांकि मात्र ढाई वर्ष ही हुए हैं लेकिन इसने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
वे हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में लायंस क्लब एलिट के आयोजित पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लायंस इंटरनेशनल ने चार मुख्य कार्य हाथ में लिए हैं जिनमें पहला आंखों की रोशनी, दूसरा कोई भूखा न रहे, तीसरा पर्यावरण के तहत पौधरोपण तथा चौथा यूथ डवलपमेंट प्रमुख हैं। लायंस इंटरनेशनल के इन चारों प्रमुख कार्यों में हम तन, मन व धन से सहयोग करें तथा मानव मात्र व समाज को अधिक से अधिक सहायता पहुंचा सकें, हमारा ऐसा प्रयास होना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि उदयपुर सरस डेयरी के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में लायंस का नाम नया नहीं है। बरसों से सुनते आ रहे हैं और निरंतर क्लब की संख्या में वृद्धि होना भी सेवा में बढ़ोतरी का परिचायक है।
मुख्य अतिथि नाहर ने नव गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव प्रसून भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष चिराग मेहता, टेमर व टेल ट्विस्टर वंदना शुक्ला, संयुक्त सचिव नितिन शुक्ला सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई। क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं मुखिया विष्णु सुहालका का विषेष सम्मान किया गया। क्लब में गत वर्ष सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए पदाधिकारियों विपिन अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, पंकजा जैन, नरेन्द्र सिंह चौहान आदि का सम्मान किया गया। साथ ही नए सदस्यों उमेश-मंजू गर्ग, सुरजीत-पंकज जैन को शपथ दिलाई।
प्रारम्भ में नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी उन सेवा कार्येा को प्राथमिकता दी जाएगी जो गत वर्ष से जारी थी। इसके अतिरिक्त स्वच्छ व सुंदर शहर, रक्तदान, चिकित्सा जांच षिविर, नगर निगम के सहयोग से जल मंदिर का निर्माण, नेत्रदान, नेत्र प्रत्यारोपण के संकल्प पत्र भरवाने तथा शहरवासियों के लिए बड़ा आयोजन करवाना प्रस्तावित है।
निवर्तमान सचिव पंकज भारद्वाज ने गत वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मंदबुद्धि बच्चों के लिए काम, पौधरोपण, पौधा वितरण, नशामुक्ति जनचेतना रैली, बच्चों को स्टेशनरी, यूनिफॉर्म किट वितरण आदि कार्य किए गए। सबसे मुख्य कार्य गत वर्ष शहर के सभी लायंस क्लबों का सामूहिक गरबा आयोजन करना रहा जिसे काफी सराहना मिली। आभार कार्यक्रम संयोजक चिराग मेहता ने व्यक्त किया।