प्रथम अशोका सिने एवं थियेटर अवार्ड-2015 आयोजित
उदयपुर। अशोका ग्रुप एवं रोटरी क्लब उदय द्वारा आयोजित प्रथम अशोका सिने एवं थियेटर अवार्ड-2015 आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मेयर चन्द्रसिंह कोठारी,विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, एश्वर्या कॉलेज की प्रबन्ध निदेशक सीमासिंह, एनआईसीसी की डॉ. स्वीटी छाबड़ा थे।
अतिथियों ने सिने जगत से जुड़े कलाकारों फिल्म एवं टीवी कलाकार तथा सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोका बांठिया, गज़ल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी, आभा भटनागर रॉय, रंगमंचीय कलाकार महेश नायक, डॉ. प्रदीप कुमावत, डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म कंचे एण्ड पोस्टकार्ड के निदेशक रिदम जानवे, हास्य कलाकार विलास जानवे, राहुल राजमाली, जितेन्द्र भट्ट, विजयलाल गुर्जर, सुशील औदिच्य, नंदिता पुरोहित, नीतू कच्छारा, सोहन सुहालका, विजयसिंह पंवार, कमल वरधानी, हातिम अली, शैलेन्द्र सुहालका, कंचन राजपूत, गजेन्द्र सिंह राजावत, डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा निर्देशित फिल्म महाराणा प्रताप की टीम के कलाकारो कुलदीप चतुर्वेदी, मनमोहन भटनागर, नारायणसिंह सिसोदिया, फिल्म कंचे एण्ड पोस्ट कार्ड की टीम के कलाकारों उषा रानी भटनागर, सतीश आशी, मास्टर प्रद्युम्न सिंह चौधरी, किरण जानवे, संगीत निर्देशक समर्थ जानवे, आर्ट डायरेक्टर सौरभ व्यास, गायक भुवन शर्मा, मल्हार शर्मा, दक्षयानी, जागृत चतुर्वेदी, यश, युग भटनागर, अशोक गंधर्व, प्रोडक्षन टीम के मेघ एण्ड मृदुल जोशी, दीपक जोशी को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में बाल कलाकारों संगीता तनेजा, दिविज़ सुखवानी,मोहम्मद साहिल,फैज़ान हुसैन, मोहन, भवानी, धर्मेन्द्र ,जीवन,अक्षय जैन, पल्लव जैन, विशाखा मेहता, राकेश मेहता के अतिरिक्त आरजे प्रदीप पाण्डे, दीपक तलरेजा, दीपक दीक्षित, लालदास पर्जन्य, ज्योतिपुंंज पण्ड्या, दिलीप भट्ट, अमित श्रीमाली, लीला दोशी, मोहन प्रजापत व उपेन्द्र व्यास सहित 70 कलाकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्यमून्ट्री फिल्म कंचे एण्ड पोस्ट कार्ड का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय का गीत भी दिखाया गया। इससे पूर्व प्रारम्भ में लंदन से आयी अन्तर्राष्ट्रीय कत्थक नृत्यंागना आभा भटनागर रॉय ने ईश वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर,रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष गिरीश वैष्णव, सचिव अनिल मलकानी,अनिल मेहता सहित अनेक सहयोगी मौजूद थे। समारोह में कलाकारों ने संास्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि उदयपुर में शहर हर प्रकार की विधा की प्रतिभाओं से भरा हुआ है। सिर्फ उन्हें तराशनें की आवश्यकता है। इस समारोह में इन कलाकारों के सम्मान से निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।