अलख नयन रेटिना सेन्टर का कटारिया ने किया उद्घाटन
उदयपुर। गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि देश में गरीब का इलाज सबसे कठिन कार्य है क्योंकि गरीब हॉस्पीटल एंव चिकित्सक के पास पहुंच तो जाता है लेकिन उसके लिए उपलब्ध सुविधाएं वह नहीं प्राप्त कर पाता है। ऐसे में उसका समय पर इलाज होना बहुत मुश्किल है।
वे आज अलख नयन मन्दिर में अलख नयन रेटिना सेन्टर के उद्घाटन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब की दुआएं ही मनुष्य को प्रगति के उच्चतम स्तर पर ले जाती है। रेटिना सेन्टर का उद्घाटन शहर में नये आयाम स्थापित करेगा।
संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एलएस झाला ने कहा कि देश में बढ़ते मधुमेह मरीजों की संख्या को देखते हुए आंखों की देखभाल बहुत आवश्यक हो गई है। रेटिनोपैथी का इलाज महंगा है लेकिन संस्थान के इस रेटिना सेन्टर में रेटिना रोगियों को बहुत कम खर्च में यह इलाज मुहैया कराया जाएगा।
नाथद्वारा में खुलेगा सेन्टर : कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने संस्थान द्वारा संभाग में गत कुछ वर्षों द्वारा किये गये कार्यो के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व में 25 करोड़ लोग अंधता से ग्रसित है जिसमें से एक चौथाई मरीज सिर्फ भारत में है। अब तक संस्थान द्वारा 65 लाख मरीजों की नेत्र जांच की जा चुकी है। जिसमें से 65 हजार लोगों के ऑपेरशन किये गये है। जिसमें से उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा शीघ्र ही नाथद्वारा नेत्र चिकित्सा जांच का सेन्टर खोला जाएगा जहां नेत्र संबंधी बीमारियों का प्राथमिक उपचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अलख नयन मन्दिर द्वारा प्रतापनगर में निर्मित वृह्द नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया जाएगा। जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। यह एक एडवान्स टेक्नोलोजी वाला क्वालिटी लेवल का रीजनल सेन्टर होगा। रेटिनापैथी रोग विशेषज्ञ डॉ. साकेत आर्य ने बताया कि देश में 6 करोड़ मधुमेह रोगी है। मधुमेह का प्रत्यक्ष प्रभाव आंखो पर पड़ता है। इस अवसर पर उन्होंने सेन्टर में होने वाले इलाज के बारे में जानकारी दी।
शिविर सेवा सहयोगी हुए सम्मानित : अलख नयन मन्दिर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले नेत्र चिकित्सा शिविरों में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों डॉ.ए.के.सरकार, रणछोड़ जोशी, घनश्याम वैष्णव, नंदकिशोर सोनी, भैरूलाल कुम्हार को कटारिया ने उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम समन्वयक सचिन मिश्रा थे।
फीता काटकर कर किया उद्घाटन- गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उद्योगपति अरविन्द सिंघल, डॉ. एलएस झाला, डॉ. लक्ष्मी झाला, गुणवन्तसिंह झाला ने रेटिना सेन्टर का फीता काटकर उदाटन किया। डॉ. झाला ने मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में धन्यवाद डॉ. कमलसिंह ने दिया।