उदयपुर। शहर के निजी चिकित्सालय गीतांजलि मेडिकल हॉस्पिटल में सिलेण्डर फटने से तीन जनों के घायल होने की जानकारी मिली है हालांकि चिकित्सालय प्रबंधन ने इसे नकारा है।
जानकारी के अनुसार गीतांजलि हॉस्पिटल में गैस सिलेण्डकर उठाकर रखते समय नीचे गिर पड़ा जिससे उसमें गैस रिसाव होने लगा। एकाएक सिलेण्ड्र रखने की जोरदार आवाज से मरीजों व परिजनों में हड़बड़ी मच गई और वे भाग निकले। किसी ने दरवाजा तो कोई खिड़की से बाहर निकला।
उधर चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी चंचलेश भट्ट ने बताया कि ऐसी कोई विशेष बात नहीं थी। रिसाव जैसी कोई बात नहीं हुई। सिलेण्डर शिफ्ट करते समय गिर गया जिससे हड़बड़ी मची। घायल होने की बात पर उनका कहना था कि सिलेण्डर गिरेगा तो कोई कैसे घायल हो सकता है?