यूसीसीआई में उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने पर परिचर्चात्मक बैठक
उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के अरावली सभागार में सीएसआर गतिविधियों पर परिचर्चात्मक बैठक हुई। इसमें वक्तानओं व विशेषज्ञों का मानना था कि जब शहरवासियों की मानसिकता में परिवर्तन नहीं होगा तब तक स्मार्ट सिटी की परिकल्पगना नहीं की जा सकती। जनप्रयास के बिना सारे प्रयास बेकार हैं। स्वमयं को अनुशासित होना होगा।
आरंभ में यूसीसीआई की सीएसआर सब कमिटी के चेयरमेन एवं वरिष्ठप उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी ने बताया कि प्रशासन व यूसीसीआई के तत्वावधान में उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु साझा प्रयास करने होंगे। परिचर्चा में हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर अधिकारी सुषमा शर्मा, जेके व्हाइट सीमेंट के एमपी रावल, सिक्योर मीटर की नन्दिता सिंघल एवं केतन भट्ट मेवाड़ पॉलिटेक्स के संदीप बापना आदि सदस्य उपस्थित थे। पूर्वाध्यक्ष एमएल लूणावत, केएस मोगरा, पीएस तलेसरा, पवन कोठारी, पवन तलेसरा, अरविंद मेहता, डॉ. निर्मल कुणावत आदि ने भी विचार व्यसक्तप किए। धन्यवाद जतिन नागौरी ने दिया।