उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से राजस्थान के वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. एसके पुरोहित का विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्वागत किया गया।
भीम विधायक हरि सिंह रावत, कुलपति प्रो. एसएस़ सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. ललित पाण्डे्य द्वारा उनके द्वारा किये उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से शॉल, पगड़ी, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रो. पुरोहित ने कहा कि राजस्थान के प्राचीन इतिहास पर अभी बहुत काम करना बाकी है और यह अत्यंत हर्ष का और वाइस चांसलर महोदय के नेतृत्व का येागदान है कि राजस्थान विद्यापीठ ने प्राचीन राजस्थान के इतिहास और विशेषकर पुरातत्व पर महत्वपुर्ण उत्खन्न किए है जिनमें से कुछ पुरास्थलों पर इस वर्ष कार्य चलेगा।