उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने युवक के खिलाफ उसकी पुत्री के साथ डरा-धमकाकर बलात्कार करने और गर्भवती होने पर गर्भपात करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के झामरकोटड़ा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पूर्व उसकी पुत्री गांव के बाहर जंगल की ओर किसी काम से गई थी। जहां से पुन: आने के दौरान एक युवक तौहित आलम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी झामरकोटड़ा ने उसे रोका और डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने मौका देखकर कई बार यौन शोषण किया। बाद में जब उसकी पुत्री गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवाया। जिससे उसकी पुत्री की तबीयत खराब हो गई। इस बारे में पता चलने पर उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।