उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक सोसायटी के ब्रांच मैनेजर ने सोसायटी के निदेशक के खिलाफ लोगों को अच्छे लाभ का झांसा देकर पैसे निवेश करवाने और बाद में बंद कर भाग जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र गोरखनाथ चौधरी निवासी गारियावास ने वीनस रॉयल वर्ष के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी त्रिपुरा कॉलोनी दाहोद रोड़ बांसवाड़ा के निदेशक विजेन्द्रसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि विजेन्द्रसिंह ने उदियापोल रोड़ स्थित माधव टॉवर में सोसायटी की एक ब्रांच खोली थी और ओमप्रकाश को मैनेजर बनाया था। आरोपी ने सोसायटी में निवेश करने पर अच्छा लाभ देने का झांसा दिया था। जिस पर मैनेजर ओमप्रकाश ने खुद और अपने रिश्तेदारों से लाखों रूपए निवेश करवाए थे। सोसायटी की ओर से चैक दिए थे। चैक को बैंक में पेश किया तो सारे चैक अनादरित हो गए। बाद में आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।