साथियों और परिजनों ने जताई आशंका
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में रात्रिकालीन शिफ्ट कर रहे एक मजदूर संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मौत पर शंका व्यक्त की है। वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया है।
थानाधिकारी प्रतापनगर मंजीतसिंह ने बताया कि तेजाराम (42) पुत्र बाबूलाल सरगरा निवासी सोजत पाली हाल अपने परिवार के साथ मादड़ी में किराए पर रहता था। यह युवक मादड़ी में ही स्थित वैस्टर्न ड्रग में मजदूरी करता था। शुक्रवार को रात्रि कालीन शिफ्ट करने के बाद यह मजदूर तडक़े करीब चार बजे चाय पीने के लिए गया था। जो पुन: नहीं आया था। बाद में गए साथी मजदूरों ने देखा की तो वह सडक़ पर गिरा पड़ा था। जिसे साथी मजदूर एम.बी. चिकित्सालय में लेेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी मंजीतसिंह ने बताया कि परिजनों को मजदूर की मौत को लेकर शंका है। मृतक के सिर पर चोट का निशान होने के कारण परिजन इसे हत्या मान रहे है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चाय पीकर आते समय वह रास्ते में गिर गया होगा और सिर पर चोट आने से मौत हो गई थी। फिर भी परिजनों की ओर से शंका व्यक्त करने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।