उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। झांसा युवक ने अपनी मां को विधायक का टिकट मिलने पर नौकरी लगाने का दिया था।
पुलिस के अनुसार घंटाघर निवासी जागृति पुत्री मदनसिंह पंवार ने बांसवाड़ा निवासी लोकेश सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी उदयपुर में रहता था और सम्पर्क में आया था। आरोपी ने अपनी मां कंकू देवी को विधायक का टिकट मिलने और बाद में राज्य मंत्री बनाने का झांसा दिया। इसके साथ ही आरोपी ने जागृति और अन्य युवकों को मिड डे मिल में नौकरी लगा देगा। सरकारी नौकरी की चाह में युवा भी झांसे में आ गए और पैसा देना शुरू किया।
मां को विधायक का टिकट नहीं मिलने पर उसने उसकी माता को एससी-एसटी आयोग का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जिससे उसकी मां को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हो जाएगा और वह सभी की नौकरी लगा देगा। इस तरह से आरोपी ने कई युवाओं से लाखों रूपए ऐंठ लिए। बाद में यह युवक मकान खाली कर चला गया। अब फोन उठाना ही बंद कर दिया। परेशान होकर इन सभी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और बाद में इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।