नांदेश्वर चला, बाघेरी का नाका छलका, माही के गेट खोले
उदयपुर। देश सहित राज्य भर में सभी जगह मानसून सक्रिय है वहीं उदयपुर संभाग में भी प्रमुख तालाब, बांध चल पड़े हैं। उदयपुर में भी दो दिन से रिमझिम का दौर थम नहीं रहा है। रुक रुक कर लगातार पिछले 24 घंटों से निरंतर बारिश हो रही है। पीछोला में आने वाली सीसारमा ढाई फीट के वेग से बह रही है वहीं फतहसागर में पानी की आवक के मुख्य स्रोत नांदेश्वर चैनल भी चल पड़ा है।
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा के समीप बाघेरी का नाका आज छलक पड़ा वहीं बांसवाड़ा में माही बजाज सागर के 16 गेट खोलने पड़े। यह पहली बार है जब एक ही दिन में 9 मीटर पानी आया और माही के गेट खोलने पड़े। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश कोटड़ा में 72 मिमी हुई वहीं उदयपुर में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर में सुहावने मौसम में मानसून की हल्की फुहारों के बीच पर्यटन स्थलों पर गुजराती पर्यटकों की काफी संख्या देखी गई है। शहर के सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर एवं पीछोला किनारे पर्यटक अपने परिजनों के साथ मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए। बारिश के बीच चल रही हल्की हवाओं से दिनभर सर्द अहसास भी होता रहा।
जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष की सूचनानुसार आलोच्य अवधि में उदयपुर 31, ऋषभदेव 61,सलूम्बर 62, डाया 22, स्वरूपसागर, गोगुन्दा व उदयसागर 25-25, नाई 13, बावलवाड़ा 65, मदार 8, जयसमंद 35, वल्लभनगर 33 व बागोलिया में 42, सेमारी व केजड़ 44-44, ओगणा 38, देवास 28,सोमपिकअप 56, सोमकागदर 19, झाड़ोल 50, मदार 8, नाई 13 तथा खेरवाड़ा में 48 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
जीप पानी में बही, मासूम लापता
बेकरिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक बहते पुल को पार करने के प्रयास में जीप बहने से लापता हुई मासूम का तीन दिन हा गए, परन्तु अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने नदी के साथ-साथ यह नदी जिस डेम में जाकर मिलती है, वहां पर भी रेस्क्यू शुरू कर दिया है, परन्तु पता नहीं चल पा रहा है। शनिवार को जिले में तेज बारिश के कारण बेकरिया थाना क्षेत्र के कोटड़ा से टिलोई गांव की ओर जाने के लिए मेरपुर गांव से तीन किलोमीटर आगे की ओर एक पुलिया पर तेज बारिश के कारण पुलिया के उपर से पानी जा रहा था। टीलोई गांव में रहने वाला जीप चालक राणाराम गरासिया जो देवला में पढऩे वाले इसी गांव के बच्चों को जीप में ले जा रहा था। पानी में से जीप निकालने के दौरान आधी पुलिया पार होने के बाद अचानक तेज बहाव में जीप का संतुलन बिगड़ गया और जीप पानी में बह गई। जिससे जीप में सवार बच्चे भी बह गए। वहीं पर मौजूद ग्रामीणों ने यह देखा तो तत्काल जैसे-तैसे कर बच्चों को बाहर निकाल लिया। इस हादसे में जीप चालक राणाराम गरासिया की बच्ची सुखी (8) का पता नहीं चल पाया।
कुम्भलगढ़ प्रकृति पथ का रोमांच : वन्यय जीव प्रभाग द्वारा इस सत्र का पहला इको टूर कुंभलगढ़ में हुआ। 24 प्रकृति प्रेमियों का सुबह 6.30 बजे बस से सफर आरम्भ हुआ। लगातार बरस रहे मेघों के घर ’’बादल महल’’ में पर्यटकों का स्वागत हरितिमा से अच्छादित पर्वतीय चोटियों ने किया। प्रकृति की असीम छटा को देख पर्यटक विभोर हो उठे। अगले रविवार 2 अगस्त को 40 व्यक्तियों को इको ट्रेक टाडगढ़-रावली अभयारण्य के गोरमघाट ले जाया जाएगा। वहां ट्रेन सफारी कराई जाएगी। रजिस्ट्रेेशन टूर ऑपरेटर कान्तिलाल पूनमिया से मोबाइल नं. 9461048788 या चेतक सर्कल वन भवन परिसर स्थित कार्यालय में 930 प्रति व्यक्ति जमा करा करवाया जा सकता है।