एक रात में आया 5 फीट पानी
आयड़ में पानी देखने पहुंचे शहरवासी
उदयपुर। लगातार एक सप्ताह से चल रहा बारिश का दौर गुरुवार को थम गया। धूप-छांव का दौर भी चला। पीछोला लबालब होकर ओवरफ्लो है वहीं फतहसागर 5 फीट पानी के साथ अब जल स्तर 9 फीट हो गया है। सीसारमा 9 फीट के वेग से बह रही है। आयड़ नदी में बहने वाले पानी को देखने आज शहरवासियों का जमावड़ा रहा।
मानसून की दूसरी पारी की शुरूआत में ही शहर की झीलें लबालब होकर ओवरफ्लो की ओर अग्रसर है। अभी श्रावण और भाद्रपद मास बाकी हैं। दो तरफा पानी की आवक से फतहसागर में एक रात में 6 फीट पानी आ गया। नांदेश्वदर चैनल छह फीट से बह रहा है। पीछोला के ओवरफ्लो से यूआईटी पुलिया पर पानी बह निकला।
वागड़ और चित्तौड़ के बाद अब उदयपुर जिले में मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों के चेहरे खिला दिए। बड़ी तालाब और उदयसागर में तीन तीन फीट पानी की आवक हुई है।
शहर में बारिश थमने के साथ ही नगर निगम ने सड़कों में ग ड्ढों की सुध लेनी शुरू कर दी है वहीं विद्युत वितरण निगम भी अपने पोल ठीक करवा रहा है। सेन्ट्र ल एरिया में तीन दिन से बिजली गुल होने से परेशान लोगों ने आज आवरीमाता मंदिर जीएसएस पर प्रदर्शन किया।