उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव एवं जिला माहेश्वरी संगठन द्वारा आज हिरणमगरी से. 4 स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का गुरू वंदन किया गया।
संगठन की सचिव आशा नारायणीवाल ने बताया कि आज प्रात: विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्मों के 50 पौधों का रोपण कर शिक्षकों को इनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संगठन की सदस्याओं द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षकों का भावभीना अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला गौरव की अध्यक्ष सरिता न्याती, संरक्षिका कौशल्या गट्टानी, जिला सचिव मंजू बान्दी सहित अनेक पदाधिकारी एंव सदस्याएं मौजूद थी।
पुकार संगठन ने किया पौधारोपण
शहर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने के उद्धेश्य से कार्यरत युवा संगठन पुकार द्वारा गुरु पूर्णिमा पर पौधारोपण किया गया। टीम के युवा सदस्य विशाल शर्मा के अनुसार टीम पुकार द्वारा अपनी पहल मानव हरीतिमा 2015 के अंतर्गत गुरु पूर्णिमा पर सविना स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के यहा पौधरोपण किया गया। मानवक हरीतिमा 2015 के तहत शहर के जागरूक नागरिकों व संगठनो की सहायता से पौधों की एक साल तक देख-भाल करने की शपथ दिलाकर पौधरोपण किया जाएगा ताकि शहर को प्रभावी रूप से प्रदूषण मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर टीम के अजय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अरुण जैन, राहुल, नंदिनी, वीरेंद्र इत्यादि ने पौधों की देखरेख की ज़िम्मेदारी ली।