उदयपुर। गुर्दा रोगियों को सुगम एंव सस्ता ईलाज मुहैया कराने हेतु कार्य करने वाली संस्था संतोष लाइफ सेविंग फाउण्डेशन एवं जियांश पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय गायन एवं नृत्य के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु स्टार्स ऑफ राजस्थान नामक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके प्रथम चरण के ऑडिशन उदयपुर में 9 अगस्त से प्रारम्भ होंगे।
प्रतियोगिता क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं ग्रान्ड फिनाले उदयपुर में ही होगा। फिनाले 20 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। फाउण्डेशन के चेतनप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि उदयपुर में 9 अगस्त को मोहनलाल सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में ऑडिशन होंगे। इसके अलावा 11 को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में, 14 को चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, 16 को जयपुर,टोंक एवं दौसा, 19 को कोटा, बारन, झालावाड़, 21 को झूंझूंनू, सीकर, चुरू, 23 को अजमेर, पाली, जोधपुर, 25 को बीकानेर, नागौर एवं 28 को जालोर, बाड़मेर एवं जैसलमेर में उपरोक्त दोनों प्रतियोगिता के ऑडिशन लिये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग गुर्दा रोगियों के ईलाज पर खर्च की जाएगी। फाउण्डेशन मुख्यतया गुर्दा रोगियों को सुगम एंव सस्ता ईलाज मुहैया कराने हेतु कार्य करती है। निकट भविष्य में रोगियों के लिए नि:शुल्क भोजन शाला प्रारम्भ की जाएगी।
फाउण्डेशन के विकास जैन ने बताया कि तीन वर्गो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता प्रथम वर्ग 5 से 9 वर्ष, द्वितीय 10 से 15 तथा तृतीय वर्ग 16 से 25 वर्ष रहेगा। 6 सितम्बर को क्वार्टर फाईनल, 13 को सेमीफाईंनल आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें सरकारी एंव निजी विद्यालय के विद्यार्थी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाऐंगे। संस्था द्वारा जिला स्तर पर ऑडिशन कराये जाऐंगे।
विनायक इवेन्ट्स के गिरीश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता में दोनों प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग के विजेता को 11-11 हजार, द्वितीय को 51-51 सौ,तथा तृतीय को 21-21 सौ, द्वितीय वर्ग में प्रथम विजेता को 21-21 हजार, द्वितीय को 11-11 हजार तथा तृतीय 51-51 सौ, तृतीय वर्ग में प्रथम विजेता को 31-31 हजार, द्वितीय को 21-21 हजार एवं तृतीय विजेता को 11-11 हजार रुपए नगद प्रदान किए जाएंगे।