उदयपुर। शहर के सार्वजनिक पार्कों में पिछले 2 सालों से प्रति रविवार पौधरोपण करते आ रहे युवा संगठन पुकार द्वारा मानसून को देखते हुए हरीतिमा 2015 पहल की शुरुआत केन्द्रीय विद्यालय एकलिंगगढ़ से की गई।
टीम पुकार के युवा संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के इको क्लब के 100 से ज्यादा विध्यार्थियों व स्टाफ के साथ मिलकर टीम ने 50 विभिन्न आयुर्वेदिकए छायादार व फलदार पौधे लगाए व प्रत्येक 2 विद्यार्थियो को एक पौधे की देख.रेख व संरक्षण की ज़िम्मेदारी का दायित्व दिया गया। इसी के साथ केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव द्वारा विद्यार्थियो को पौधो के संरक्षण व पौधारोपण का महत्व समझाया गया।
पुकार के साथ पिछले 1 साल से जुड़े सदस्य ऋषभ यादव के अनुसार मानवक हरीतिमा 2015 के तहत टीम शहर के विभिन्न विद्यालयो मे जाकर विध्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण का यह प्रोजेक्ट करेगी ताकि विद्यार्थी प्रकृति का महत्व समझकर इसके संरक्षण की ज़िम्मेदारी ले सके। इसी प्रोजेक्ट के तहत शहर मे जागरूक नागरिकों की सहायता की जाएगी जो पौधारोपण करके उसकी देखरेख कर सके। पुकार के अजय सिंह, विशाल शर्मा, नितिन नरेश, विकास निगम, चुनित, मधु, रिया, पल्लवी, शालिनी, रिचा, खुशबू, मोनिका, प्रवीण, विनायक, सुरभि, दिलीप इत्यादि सदस्यों में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।