उदयपुर। अमेरिका के शहर ब्राजील (साउपोलो) मे 11 से 16 अगस्त को होने वाली 43 वीं वर्ल्ड स्किल कम्पीटिशन मे उदयपुर शहर के प्रभात स्पा सेलून इन्स्टीट्यूट से पुष्कर सेन, व प्रदीप वेद इंडिया का हेयरड्रेसिंग स्कील मे प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रभात स्पा के डायरेक्टर अशोक पालीवाल ने बताया कि भारत सरकार के सिकल डवलपमेन्ट प्रोग्राम के अर्न्तगत उदयपुर के प्रभात स्पा, से प्रदिप वेद ने दिल्ली में आयोजित नेशनल कम्पीटिशन मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसे एनएसडीसी भारत सरकार हर 2 वर्ष मे आयोजित करती है। इसी के चलते अब वो इंडिया का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड में करेंगे। इस प्रतियोगीता से उदयपुर शहर का नाम रोशन किया है। इस पूरी प्रतियोगिता की तैयरी के लिए प्रभात स्पा सेलुन और आईबा इंडिया के नेशनल ट्रेनर स्वेताशा पालीवाल, अलिशा चौहान, पुष्कर सेन, जय पारेख ने तीन महीनों से प्रदीप को विभिन्न तरह के आठ केटेगरी में प्रशिक्षण दिया। प्रभात स्पा से पुष्कर सेन को एनएसडीसी द्वारा हेयरड्रेसिंग स्कील में नेशनल ट्रेनर बनाया गया। कम्पीटिशन के लिए पुष्कर व प्रदीप 5 अगस्त को ब्राजील के लिए रवाना होंगे।