उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने चौहानों की गली के पीछे झील के एक कोने में फैल रही जलकुंभी व जलियघास को श्रमदान कर लगभग एक डम्पर निकालकर नाव द्वारा पशुघाट पर लाकर बाहर निकाली गई।
पानी की सतह पर हाईड्रेला व सेरोटोफाईल्म जलियघास काफी मात्रा में फैल जाने से चप्पू से नाव चलाना मुश्किल हो गया। नाव को रस्सा बांधकर पशुघाट लाई गई। श्रमदान में हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, सोहनलाल कल्याणा, मनीष गोलछा, प्रकाश परिहार, किशोर गहलोत, बद्रीलाल, जुल्फिकार शेख, हाजी नुरमोहम्मद, मुकेश कुमावत, रईस खान, भंवरलाल शर्मा, एआर खान ने भाग लिया। माझी के मंदिर के पीछे नागा नगरी मोहल्ले में झील के किनारे पर सीसारमा नदी के बहाव से आई जलकुंभी व कचरा काफी मात्रा में एकत्र हो गया हैं। प्रशासन से आग्रह है कि इसे निकलवाया जाए।