अहिल्या क्लब का वन महोत्सव
उदयपुर। गुर्जरगौड़ जागृति मंच व अहिल्या क्लब का वार्षिक वन महोत्स व बाघेरी का नाका एवं करधर बावजी पर आयोजित किया गया। बाघेरी बांध की रपट से बह रही जलधारा में मंच के सभी सदस्यों और बच्चों ने अठखेलियां की।
इसके बाद में करधर बावजी पहुंचकर मंच की आम सभा हुई जिसमें मंच परिवार द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। गत वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौनरा प्रस्तुत किया गया तथा सामाजिक जनजागरण के लिए भविष्यर के अन्यत कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। इस अवसर पर अहिल्या क्लब की सभी महिला सदस्याओं ने सामूहिक लहरिया परिधान पहन कर एकरूपता का परिचय दिया। यहां महिलाओं और बच्चों के लिए कई तरह की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं भी हुई। संयोजक मंडल के हरीश मारवाड़ा, विवेक पंचोली, योगेश उपाध्याय, विपुल जोशी, दिलीप त्रिपाठी ने विचार व्यशक्तऔ किए तथा भविष्य की योजनाओं के लिए सुझाव रखे। समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राकेश जोशी ने समाज मे हो रही गतिविधियों की जानकारी दी तथा अंत में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया। संचालन डॉ. कुंजन आचार्य ने किया।