सीतामाता अभ्यारण्य जाखम डेम वन भ्रमण
उदयपुर। वन विभाग के वन्य जीव संभाग, उदयपुर की ओर से जनता में पर्यावरण, वन संरक्षण एवं वन्यजीवों के प्रतिप्रेम एवं जागरूकता उद्देश्य से आयोजित वन भ्रमण ईको टूर कार्यक्रम के तहत रविवार को सीतामाता अभयारण्य व जाखम का भ्रमण वन प्रेमियों को करवाया गया।
उप वन संरक्षक सुहेल मजबूर ने बताया कि 70 प्रकृति प्रेमियों का दल सुबह 6 बजे रवाना हुआ। प्रकृति प्रेमियों के अभ्यारण्य पहुंचने पर अल्पाहार के बाद ईको टेªकिंग करवाई गई। ईको टेªकिंग के तहत सहायक वन संरक्षक डा. सतीश कुमार शर्मा एवं उप वन संरक्षक, (वन्यजीव, चितौडगढ़) मुकेश सैनी ने वहां पर पाई जाने वाली वनस्पति एवं वन्यजीवों की जानकारी दी। आरामपुरा से प्रकृति प्रेमीयों का दल रवाना होकर जाखम डेम पहुंचा। जाखम डेम को छलकते एवं वहां प्राकृतिक हरीतिमा से आच्छादित पर्वतीय चोटियों की असीम छटा को देख पर्यटक आत्मविभोर हो उठे। यहां से पुनः प्रकृति प्रेमी का दल पूंगा तालाब पहुंचा। भोजन उपरान्त प्रकृति प्रेमी उड़न गिलहरी को देखकर अभिभुत हुए।
अगले रविवार बस्सी अभयारण्य -मेनाल वाटरफॉल
वन संरक्षक, वन्यजीव राहुल भटनागर, ने बताया कि अगले रविवार 16 अगस्त को 40 व्यक्तियों को ईको टेªक बस्सी अभ्यारण्य-मेनाल वाटर फॉल ले जाया जाएगा। रजिस्टेªशन टूर ऑपरेटर कान्तिलाल पूनमिया से मोबाइल नं. 9461048788 या चेतक सर्कल वन भवन परिसर स्थित कार्यालय में 1130 प्रति व्यक्ति से जमा करवाया जा सकता है। जानकारी हेतु नोडल अधिकारी सुहेल मजबूर से मोबाइल नं. 9414471059 पर या व्यक्तिशः कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।