उदयसागर पर 4 इंच, शहर में एक इंच बारिश दर्ज
उदयपुर। उदयपुरवासियों के दिलों की धड़कन फतहसागर लबालब हो चुका है। ओवरफ्लो के गेट से पानी रिस रिस कर आने भी लगा है। थोड़ा सा पानी आने पर ओवरफ्लो हो जाएगा। इस बार हरियाली अमावस्याा पर मेले में आने वाले लोगों को ओवरफ्लो देखने का मौका मिल सकता है।
सीसारमा के अच्छे वेग के कारण पीछोला में पानी की भरपूर आवक के कारण दो गेट खोलने पड़े। पीछोला झील से आयड़ के जरिये उदयसागर में भी अच्छी आवक हो रही है।
दो दिन से शहर में अच्छी बारिश के कारण पानी की आवक हो रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार उदयपुर में 29 मिमी, सलूम्बर में 15 मिमी, स्वरूपसागर में 25 मिमी, वल्लभनगर में लगभग 4 इंच, बागोलिया में 55 मिमी, डाया में 19, जयसमंद में 10, गोगुन्दा में 24, केजड़ में 25, ओगणा में 70, देवास में 16, सोम पिकअप विचर में 62, सोमकागदार में 24, झाड़ोल में 32, ऋषभदेव में 20, मदार में 38, कोटड़ा में 27, नाई में 33, खेरवाड़ा में 20, बाबलवाड़ा में 8 तथा सेमारी में 53 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।