उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित मीडिया कार्यशाला में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए रिपोर्टिंग की बारीकियां सीखी।
कार्यशाला में जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक डा राजेश व्यास ने कहा कि पत्रकार को क्रिएटिव होना बहुत जरुरी है तभी वह लीक से हट कर खबर लिख पाएगा तथा अन्य प्रतिस्पर्द्धी मीडिया संस्थानों से बेहतर दिख पाएगा। उन्होंने भावी पत्रकारों को बताया कि रोजाना की खबरों में भी अलग से खबर ढूंढने की क्षमता विकसित करेंगे तो आप एक कुशल पत्रकार बन पाएंगे।
नई दिल्ली से आजतक चैनल की प्रोड्यूसर प्रतिभा मिश्रा ने नेशनल चैनल्स के न्यूज रुम में रहने वाली सरगर्मियों और खबरों के प्रेशर की चर्चा की। उन्होंकने बताया कि एक अच्छा टीवी पत्रकार वह हे जो संवाद कौशल और भाषा ज्ञान में अव्वाल है। इसके साथ ही खबरों को कैमरे की नजर से देखने की क्षमता भी विकसित करना आवश्यकक है।
इस अवसर पर उन्होंने इलेक्ट्रोनिक मीडिया की रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य की बारीकियों से भी अवगत कराया तथा विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने कार्यशाला के प्रारम्भ में सभी का स्वातगत किया। धन्यवाद एमए पत्रकारिता के छात्र मुकेश प्रजापत ने दिया।