स्वर्ण जयन्ती अवसर, ”जय जवान-जय किसान“ के नारे
उदयपुर। विद्या भवन में अविस्मरणीय नजारा रहा बुधवार को जब बीएसएफ के जवानों एवं वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, महिला किसानों, आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने मिलकर हरित उदयपुर-हरित राजस्थान-हरित भारत लक्ष्य पूर्ति में सामूहिक सहभागिता की।
मौका था सीमा सुरक्षा बल के स्वर्णजयन्ती अवसर का जब सम्पूर्ण देश में एक साथ वृक्षारोपण कर रिकॉर्ड कायम किया गया। उदयपुर स्थित बीएसएफ 146 बटालियन के जवानों ने कमांडेंट अजीत कुमार व डिप्टीि कमान्डेन्ट कमलेश मीणा के नेतृत्व में दो हजार वृक्षों का रोपण हुआ। मुख्य कार्यक्रम विद्या भवन परिसर में हुआ। बटालियन पॉलीटेक्निक, कृषि विज्ञान केन्द्र, आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेन्टर, एमएचआरडी सीडीटीपी स्कीम तथा डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट ने ”जय जवान-जय किसान“ नारे को बुलन्द करते हुए वृक्षारोपण किया। विद्या भवन परिसर में पांच सौ पौधे तथा कविता स्थित बीएसएफ छावनी में पन्द्रह सौ पौधे रोपे गए।
कमाण्डेन्ट अजीत कुमार ने कहा कि बीएसएफ स्वच्छ उदयपुर – हरित उदयपुर अभियान में सहभागी बना है तथा इस निमित्त बीएसएफ नियमित गतिविधियां करेगा। नगर विकास प्रन्यास के सचिव रामनिवास मेहता ने बीएसएफ से पहाड़ियों को हरा भरा रखने में मदद का आग्रह किया। डिप्टी कमाण्डेन्ट कमलेश मीणा ने डॉक्यूमेन्ट्रीम के माध्यम से देश सेवा व समाज सेवा के कार्यों में बीएसएफ के योगदान पर प्रस्तुतिकरण दिया। विद्या भवन के डा. अनिल मेहता, डॉ एएस जोधा, कर्नल उदयभान सिंह ने विश्वावस जताया कि रोपे गये पौधों की सभी मिलकर सार संभाल करेंगे। पौधों को मरने, उजड़ने नहीं दिया जाएगा। पौधा किसी कारणवश नष्ट हुआ तो तुरन्त नए पौधे का रोपण किया जाएगा।