वृक्षों पर लगाई प्रजाति की नेम प्लेट्स
गृहमंत्री कटारिया ने किया शुभारंभ
उदयपुर। शहर के विख्यात गुलाबबाग उद्यान में विद्यमान विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों की पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के सुझाव पर नेम प्लेट्स लगाई गई। कटारिया ने रविवार को उद्यान में इमली के एक पेड़ पर नेम प्लेट लगाकर इस कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान नगर निगम के मेयर चन्द्रसिंह कोठारी द्वारा मोरसली के वृक्ष पर नेम प्लेट लगाई। कार्यक्रम में वन संरक्षक इन्द्रपालसिंह मथारू, वन संरक्षक वन्यजीव राहुल भटनागर, उप वन संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, वीरपालसिंह राणा, प्रतापसिंह चूण्डावत, सहायक वन संरक्षक लायक अली खान, फतहसिंह राठोड, क्षैत्रीय वन अधिकारी डी.के.तिवाडी, वन मण्डल उदयपुर (उत्तर) के वनकर्मी एवं कई प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे।
कटारिया का था सुझाव : जिला पर्यावरण समिति,उदयपुर द्वारा इस वर्ष 5 जून 2015 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुलाबबाग में प्रकृति प्रेमियों एवं विद्यार्थीयों के लिये बायोडायवर्सिटी हन्ट (वृक्ष पहचान प्रतियोगिता) आयोजित की गयी थी। गृह मंत्री द्वारा इस आयोजन को सराहा गया तथा गुलाबबाग में विद्यमान विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों पर नेम प्लेट्स तैयार कर लगाये जाने का सुझाव दिया गया ताकि आगन्तुक वृक्षों की प्रजातियों को पहचान सकें।
24 हजार से अधिक पेड़ हुए चिह्नित : गृहमंत्री के निर्देशों पर उद्यान में मौजूद पेड पौधों का विस्तृत सर्वे करवा कर अधिकृत सूची तैयार करवाई गयी। सर्वे में सामने आया कि गुलाबबाग में विभिन्न किस्मों के 1824 गुलाब के पौधों के अतिरिक्त 142 वृक्ष, झाडी एवं लता प्रजातियों के 24387 पौधे विद्यमान हैं। जिनमें आम, नीम, जंगल जलेबी (कीकर), चन्दन, गुलर मोरसली, गुलमोहर, बल्लम खीरा, नीम, चमेली, जामुन, बांस, भद्राक्ष, सीताफल, रायण आदि प्रमुख हैं। उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि समस्त मुख्य प्रजातियों की बहुरंगीय प्लेट्स वन मण्डल उदयपुर (उत्तर) द्वारा तैयार करवायी गयी जिनमें वृक्ष का स्थानीय नाम, वैज्ञानिक नाम एवं उपयोगों को दर्शाया गया है।