उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट और अलख नयन मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी नेत्र ज्योति प्रकल्प के तहत दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ मंगलवार को आरएमवी परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व प्रांतपाल डॉ. यशवंत कोठारी थे।
क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि शिविर में पहले दिन 384 छात्राओं के नेत्रों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच में आवश्यकतानुसार मरीजों को चश्में भी क्लब की ओर से वितरित किए जाएंगे।
क्लब सचिव रमेश मोदी ने बताया कि कैटरेक्ट के मरीजों का ऑपरेशन क्लब द्वारा कराया जाएगा। इस प्रकल्प के तहत प्रतिमाह विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जांच शिविर लगाए जाएंगे। क्लब की ओर से बुधवार को भी यहीं शिविर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक प्रांतपाल अनुभव लाडिय़ा ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में अलख नयन मंदिर की डॉ. कृष्णा ने टीम के साथ सहयोग दिया। विद्यालय प्राचार्या नलिनी जोशी ने क्लब का आभार जताया।