उदयपुर। शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने व उसके लिए निरन्तर प्रयास करने के निर्णय के साथ सेन क्षौर कलाकार मण्डल का 38 वां जिला सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में 125 से ज्यादा चुने प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें शहर के विभिन्ने सैलून का निर्णायकों ने मुआयना कर रेटिंग दी।
संगठन के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि अहमदाबाद बारबर शॉप एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्रा पनारा व सचिव मनोज भाई थे। उदयपुर के ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट को 21 व 22 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी व आईबा अवार्ड, अहमदाबाद मे हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया। सम्मेलन मे संगठन के महासचिव शम्भूलाल सेन ने वार्षिक रिपोर्ट व हेमन्त सेन ने आय-व्यय का प्रस्ताव रखा जिसमें सर्वसम्मति से पास किया गया। सेन क्षौर कलाकार मण्डल द्वारा आयोजित ’स्वच्छ व सुन्दर सैलून प्रतियोगिता’ के जज ओमप्रकाश नन्दवाना, गुलाब चन्द्र सेन, शंकरलाल शर्मा थे।
सेवन स्टानर में प्रभात स्पा, चैम्पियन स्पा तथा मयूर स्पा, फाइव स्टामर में चैम्पियन गर्ल्सर स्पा, चैम्पियन फेमिली सैलून, द हेयर टाउन, थ्री स्टार में नवरंग हेयर स्पा सेलून, प्रिन्स हेयर सेलुन, मॉर्डन हेयर एंड स्किन केयर, वन स्टार में मगंलम हेयर एण्ड सेलुन, स्टाइलो हेयर सैलून तथा न्यू सनराइज ब्यूटी पार्लर तृतीय रहे। कार्यक्रम में 11 सदस्यों को (ब्राइड ग्रुम मेकअप, जेन्ट्स हेयर कट व कलर की फोटो प्रतियोगिता के लिए ’’एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गये। तथा ओएमसी एशिया कप 2015 मे बेहतर प्रदर्शन के लिए पुष्कर सेन, स्वेताशा पालीवाल, कमलेश सेन व अनिल सेन को सम्मानित किया गया।