कपासन चौराहे से जिंक संयंत्र तक बनेगी फोरलेन
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक़ ने सामाजिक सरोकारों के तहत कपासन चौराहे से हिन्दुिस्ताशन जिंक संयंत्र के मुख्यद द्वार तक फोरलेन डामरीकृत करने के लिए 30 प्रतिशत के रूप में 3 करोड़ 4 लाख 20 हजार रुपए का चेक चित्तौडड़गढ़ के जिला कलक्ट।र वेद प्रकाश को सौंपा।
जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने इस सहयोग की सराहना की। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से बुधवार को लोकेशन हेड राजेश कुण्डु ने जिला कलक्टर को उनके कक्ष में सहयोग राशि का चेक भेंट किया इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, उपसभापति भरत जागेटिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित एवं अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। इस सहभागिता राशि से बनने वाली सड़़क पर कुल 10 करोड़ 14 लाख 6 हजार रुपए खर्च होंगे जिसमें 20 प्रतिशत राशि नगर परिषद तथा 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक़ राजस्थान सरकार के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिये कटिबद्ध है। हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि एवं पशुपालन के साथ ही आधारभूत सुविधाओं के निर्माण कार्य में भी अपना योगदान किया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक आस पास के क्षेत्र के स्कूलों में कक्षा कक्ष के निर्माण, विद्यालय भवन, शौचालय, सडक, पेयजल टंकी एवं सामुदायिक भवन के लिये जनसहभागिता निभाते हुए विकास में सहयोग कर रहा है।