उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट द्वारा आरएमवी परिसर में बालिकाओं के लिए थाई ची एंव थीटा हीलिंग पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
हीलिंग विशेषज्ञ डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को नकारात्मकता को दूर करने के गुर सिखायें।
खुशियां हासिल करने, स्वस्थ एवं सुन्दर रहने, परीक्षा के दौरान पढझ़ाई के डर को दूर कर अच्छे अंक हासिल करने के लिए थाई ची हीलिंग के प्रयोग सिखाये। क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि डॉ. छाबड़ा ने विद्यार्थियों को ब्रम्हाण्ड से आने वाली उर्जा को प्राप्त करने के लिए मेडीटेशन के गुर बतायें। कार्यशाला की मुख्य अतिथि पुष्पा कोठारी थी। इस अवसर पर सचिव रमेश मेहता, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया,अजय लोढ़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।