एनएसयूआई के प्रत्याशी का पर्चा खारिज
सुबह शक्ति प्रदर्शन के साथ उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में 26 अगस्ति को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान लिंगदोह समिति की खुलकर उम्मीदवारों ने धज्जियां उड़ाई। शाम को जांच के दौरान सुविवि अध्यमक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्यांशी का पर्चा आपराधिक मामला न्याायालय में लम्बित होने से खारिज कर दिया गया। इससे अब एबीवीपी के प्रत्यााशी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इस पद के लिए और किसी ने पर्चा नहीं भरा था।
सुविवि के केन्द्रीय छात्रसंघ एवं चारों संघटक महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव 2015-16 के लिए विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये। सुबह से छात्र संगठनों द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल करने की तैयारियां की जा रही थी। दोपहर में सभी छात्र दलों के प्रत्याशी मुहूर्त पर समर्थकों के साथ निकले और शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कॉमर्स कॉलेज के पास स्थित छात्र कल्याण अधिष्ठाता के कार्यालय पहुंचे जहां अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
सडक़ों पर लगे जाम : नामांकन के दौरान छात्र संगठनों ने अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए कॉलेज के छात्रों के अलावा बाहरी छात्रों और नेताओं की भारी भरकम भीड़ जुटाई। नामांकन भरने का समय दो बड़े छात्र संगठनों का लगभग एक सा था इसलिए विश्वविद्यालय मार्ग पर छात्रों और नेताओं की भारी भीड़ जमी रही।
नारेबाजी : कुम्हारों का भट्टा से लेकर नामाकंन दाखिल करने के कार्यालय तक दोनों संगठन आमने-सामने हो गए थे। बीच में पुलिसकर्मियों ने खड़े होकर दीवार बना दी थी। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को देखकर जोरदार नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने दोनों को पास नहीं आने दिया।
एनएसयूआई के रौनक पुरोहित ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सान्निध्य में पर्चा दाखिल किया। हनुमान मंदिर फतह स्कूल पर सुबह एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आए। चौधरी हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर और रैली के रूप में नामाकंन दाखिल करने रवाना हो गए। इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु चौधरी, जगदीशराज श्रीमाली, दीपक व्यास, दिलीपसिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
धूमधड़ाके के साथ पहुंचे अहारी : एबीवीपी के प्रत्याशी सोनू अहारी अपने समर्थकों के साथ यूनिवरसिटी रोड़ स्थित अपने कार्यालय पर एकत्रित हुए, जहां वह सैकड़ों छात्रों के साथ नामाकंन दाखिल करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में आतिशबाजी व नारेबाजी की गई। एबीवीपी, भाजयुमो और भाजपा के नेताओं के साथ अहारी ने नामाकंन दाखिल किया। अहारी के विधायक पिता नानालाल अहारी भी इस दौरान रैली में दिखाई दिए।
नामांकन भरने के तय समय के बाद एबीवीपी के अध्यनक्ष पद के प्रत्या शी सोनू अहारी ने निर्वाचन अधिकारी से एनएसयूआई के प्रत्याेशी रौनक पुरोहित की शिकायत की जिसमें उन्हों ने रौनक के खिलाफ आपराधिक मामला लम्बित बताया। इस पर सुविवि ने विधि सलाहकार एडवोकेट अरूण व्याास से सलाह ली जिसमें जांच में शिकायत सही पाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रौनक का नामांकन खारिज कर दिया। इसी प्रकार आर्ट्स कॉलेज में भी अध्यरक्ष पद के एक प्रत्याकशी यशवंतसिंह सिसोदिया का नामांकन भी खारिज किया गया।