वन विभाग का ईको ट्यूर
उदयपुर। वन विभाग द्वारा उदयपुरवासियों के लिए हो रहे इको ट्यूर की श्रृंखला में रविवार को टाडगढ़-रावली अभयारण्य में वन भ्रमण कार्यक्रम हुआ।
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि उप वन संरक्षक सुहैल मजबूर के निर्देशन में वन्यजीव प्रेमियों का 40 सदस्यीय दल सुबह बस से रवाना हुआ। दल ने बस से यात्रा कर खामली घाट रेलवे स्टेशन से गोरम घाट रेलवे स्टेशन तक ट्रेन सफारी का आनन्द लिया। गोरमघाट रेलवे स्टेशन से जोगमण्डी जलप्रपात तक अभयारण्य वन भ्रमण दल को स्थानीय वनस्पति के बारे में वहां कार्यरत स्टाफ तुलसीराम, वनरक्षक ने वन्यजीवों, चट्टानों, जल प्रवाह तंत्र, औषधीय पौधों आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
टूर आपरेटर कान्तिलाल पूनमिया ने बताया कि अभयारण्य वन भ्रमण दल ने खामली घाट से गोरम घाट स्थित जोगमण्डी जलप्रपात पहुंचकर वहां अभयारण्य भ्रमण एवं जलक्रीडा का आनन्द लिया। वापसी यात्रा में पुनः गोरमघाट से खामली घाट रेलवे स्टेशनों के मध्य ट्रेन सफारी का आनन्द लेते हुए दल खामलीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचा। खामली घाट भोजन उपरान्त दल ने उदयपुर के लिए प्रस्थान किया।