पुस्तकालय शिक्षा पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय का के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय तथा सीटीई योजनान्तर्गत आयोजित पांच दिवसीय पुस्तकालय शिक्षा कार्यशाला का उद्घाटन सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. रामकेश मीणा ने किया।
उन्हों ने रंगनाथन की तस्वीर तथा सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शशि चित्तौड़ा ने की। डॉ. रामकेश मीणा ने कहा कि नई शिक्षा में पुस्तकालय शिक्षण जरूरी है क्योंकि शिक्षकों को पुस्तकालय व्यवस्थापन नियम उपनियम, वर्गीकरण, सूचीकरण, संदर्भ मानसिक स्वास्थ्य द्वारा बौद्धिक समृद्धि पाने से है जिस शिक्षक बौद्धिक क्षमता जितनी अधिक होगी वह अपनी कक्षा में अपने छात्रों के बीच उतना ही प्रतिष्ठित व सम्मानित होगा। पुस्तकालय अध्यक्ष बलवंतसिंह चौहान ने बताया कि ग्रन्थालयों में नई तकनीकों का उपयोग होने लगा है जिसमें ई लाइब्रेरी, लेनदेन प्रणाली, बार-कोड सिस्टम आदि के द्वारा पुस्तकालय संचालन होने लगा है। संचालन डॉ. प्रेमलता गांधी किया तथा धन्यवाद डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर ने दिया।