उदयपुर। श्रीराम स्केटिंग क्लब की मेजबानी में आयोजित 12 वी इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप के पाँचवे दिन चैंपियन ऑफ़ चैंपियन की प्रतियोगिता हुई।
कोच मनजीत सिंह ने बताया कि सीनियर बालिका वर्ग में कृपा वर्मा और बालक वर्ग में दिव्यराज सिंह, जूनियर बालिका वर्ग में कृष्णा कँवर गहलोत और बालक वर्ग में जगत प्रताप सिंह चैंपियन ऑफ़ चैंपियन बने । सेंट्रल पब्लिक स्कूल विजेता और देहली पब्लिक स्कूल उप विजेता बना। सीबीएसई नेशनल विजेता मुस्कान व्यास को अलका शर्मा द्वारा 24,270 का चेक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि अलका शर्मा, फ्लाइट कमाण्डर रामचन्द्र, सक्सेस पॉइंट के डायरेक्टर दिलीप यादव द्वारा विजेताओ को ट्रॉफी और मेडल्स प्रदान किये गए।