महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में केन्द्री य छात्रसंघ में सीटीएई के छात्र-छात्राओं का आधिपत्यी रहा। सभी पदों पर सीटीएई के विद्यार्थी विजयी रहे।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए विजेताओं सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारि ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 23 पोलिंग बूथ बनाये गये थे। वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लिये कुल 2960 मतदाताओं मे से 2239 (75.64) छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव में सभी पदों पर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के छात्रो का आधिपत्य रहा। अध्यक्ष पद पर सीटीएई के रामप्रसाद ने आरसीए के शंकरलाल जाट को, महासचिव पर सीटीएई के ही ऋषभ जारोली ने आरसीए की सोनू को, सीटीएई के अभिषेक शर्मा ने डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के तिलक सिंह को संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष पर विजय प्राप्त की। विश्वविद्यालय के रिटर्नीग आफिसर मतगणना प्रो. विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण से हुई। पर्यवेक्षक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार बडगांव, चुनाव पर्यवेक्षक ड़ॉ. आईजे माथुर व विशेषाधिकारी डा. सुभाष भार्गव भी उपस्थित थे। विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरन्त पश्चात् पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई गई। डेयरी साइंस में चंदनसिंह बिरानिया अध्यक्ष व रामेश्व र मीणा महासचिव, होम साइंस में यक्ष श्री राव अध्यंक्ष, दीक्षा सहारन महासचिव, सीटीएई में सुभाषसिंह अध्यक्ष, चंदन कुमार महासचिव, आरसीए में संजय मीणा अध्यक्ष व मोहित पालीवाल महासचिव चुने गए।