पांच राज्यों में 36 ठिकानों पर हुई कार्यवाही
एकलिंगपुरा बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज ग्रुप के साथ भू-व्यवसायी की जमीनों में पार्टनरशिप
उदयपुर। आयकर विभाग द्वारा लेकसिटी में बुधवार को शहर के तीन प्रतिष्ठित समूह पर की गई सर्वे कार्यवाही में 158 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। शुक्रवार दोपहर को दो उच्च शिक्षण संस्थाओं और एक रियल स्टेट कारोबारी पर की गई कार्यवाही पूरी हो गई। दोनों उच्च शिक्षण संस्थारओं में एक एकलिंगपुरा बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज वाले ग्रुप का नाम सामने आया है।
आयकर विभाग के सहायक निदेशक (अन्वेषण) रघुवीरसिंह एवं उपनिदेशक (अन्वेषण) भेराराम चौधरी के नेतृत्व में शहर के तीन बड़े समूहों के यहां बुधवार अलसुबह कार्यवाही सर्वे कार्यवाही शुरू की थी। दो उच्च शिक्षण संस्थाओं एवं हॉस्पीटल व्यवसायी और एक रियल स्टेट से जुड़े ग्रुप के पांच राज्यों में कुल 36 ठिकानों पर यह कार्यवाही तीन दिनों से चल रही थी। आयकर अधिकारियों ने बताया कि बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज वाले ग्रुप ने शिक्षा के अलावा भू-कारोबार में बड़ा निवेश कर रखा है। जमीनों में भू कारोबारी की इस ग्रुप के साथ साझेदारी भी सामने आई बताते हैं। उदयपुर में कुल 22 ठिकानों पर कार्रवाई चली। इसके अलावा मध्यप्रदेश में सात, मुंबई में दो, बेंगलूरू में तीन, सूरत में दो जगह कार्रवाई हुई।
कार्यवाही में प्रदेश भर के करीब 300 से अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। अधिकारियों ने तीन दिन की कार्यवाही के बाद खुलासा किया कि तीनों समूहों के यहां पर मिलाकर करीब 158 करोड़ की अघोषित आय सामने आई जिनमें नकद राशि, सोने-चांदी के आभूषण, जमीनों एवं रियल स्टेट के दस्तावेज और संस्थाओं के कागजात मिले।