युवती ने लांच की उदयपुर की ई कॉमर्स वेबसाइट
उदयपुर। उदयपुर की 25 वर्षीया युवती ने उदयपुरवासियों के लिए ई कॉमर्स की वेबसाइट शुरू की है। वेबसाइट 24 घंटे 7 दिन शहरवासियों को सुविधा देने का दावा करती है। साइट के माध्य।म से शहरवासी ब्रांडेड चीजें उचित दरों पर एक क्लिक या कॉल पर आपको घर पर उपलब्ध कराई जाती हैं। 130 रुपए से अधिक की खरीदी पर फ्री शिपिंग की सुविधा भी वेबसाइट दे रही है।
एमजी कॉलेज से ग्रेज्यूीएट के बाद एमसीए कर रही सुरभि नागर ने वेबसाइट लांच कर यह साबित करने का प्रयास किया है कि अमूमन उम्र के इस पड़ाव में शादी के सपने देखने वाली लड़की किस तरह घर से बाहर निकलकर आत्मर निर्भर बन सकती है और रिस्के लेने में लड़कों से पीछे हटने वाली भी नहीं हैं।
उन्होंकने बताया कि जब उन्हों ने इस ई कॉमर्स वेबसाइट की शुरूआत की तो लोगों के पॉजीटिव के साथ नेगेटिव फीडबैक भी मिले लेकिन बिना परवाह करते हुए उन्हों ने यह ई कॉमर्स वेबसाइट mummamart.com लांच की। ममा मार्ट नाम रखने का मकसद यह कि मां के लिए ममा शब्दह का अंग्रेजी में उपयोग होता है। आरंभिक दौर में उन्होंकने स्थाोनीय डीलरों से सम्पभर्क किया और न्यूmनतम एमआरपी पर उत्पाोद उपभोक्ता को पहुंचाने का प्रयास किया है।
great. Really low mrp and free home delivery.