उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रक्षा बन्धन पर्व को राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, डॉ. संजय बंसल, सहायक कुलसचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच सहित कार्यकर्ताओं ने प्रकृति की सभ्यता व संस्कृति की रक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत सुन्दर भारत, धर्म व संस्कारों की रक्षा, असहाय, दुर्बलों व माता बहनों की रक्षार्थ रक्षा बन्धन त्योहार को राष्ट्र संकल्प दिवस के रूप में मनाया तथा सभी ने एक दूसरे की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ. मनीष श्रीमाली, युवराज सिह राठौड, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ, धर्मेन्द्र राजोरा, कौशल नागदा, हीरालाल चौबीसा, भगवतीलाल सोनी, चितरंजन नागदा, आशीष नन्दवाना, जितेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह सोलंकी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।