उदयपुर। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद गुरुवार को मंदिरों में नंदोत्सवश मनाया गया। नंद बाबा के घर उत्सव में भाग लेने पूरे गोकुल से गांववासी उमड़ पडे़। जगदीश चौक, श्रीनाथजी मंदिर, बाईजीराज का कुण्ड सहित कई स्थाोनों पर मटकीफोड़ का आयोजन हुआ।
ढाड़ा-ढाडि़न ने नृत्य कर रिझाया और लालन के गीत गाए। अस्थल व जगदीश मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ रही। श्रीनाथजी मंदिर में भी मटकी बांधी गई जिसमें हवेली के मित्र मंडल द्वारा मटकी फोडी गई।