अगले माह होने वाले सम्मान समारोह की देखी तैयारियां
उदयपुर। श्रीलंका मानवाधिकार संगठन की ओर से उदयपुर में आगामी 18 से 21 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में मंगलवार को उदयपुर पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले और शिक्षा को बढ़ावा देने के आयामों पर चर्चा की।
संगठन का देश में सहयोग कर रही मा माई एंकर प्रा. लि. की सीईओ सुश्मिता शेखर ने बताया कि संगठन के डायरेक्टर जनरल डीएस जयंथा कालूबोविला एवं डायरेक्टर फॉरेन अफेयर्स (जस्टिस ऑफ द पीस) फिलिप मैथ्यू आज यहां पहुंचे। उन्होंने सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय का दौरा किया और गेस्ट हाउस में कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी से मुलाकात की।
समारोह में उद्योग, सांस्कृतिक भागीदारी एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनका चयन एक ज्यूरी करेगी। सम्मानित होने वाले विशिष्ट लोगो में श्रीलंका के 20 एवं भारत के 6 व्यक्ति शामिल हैं।
शेखर ने बताया कि अगले माह होने वाले समारोह के साथ चार दिन का राजस्थान भ्रमण का टूर भी रखा गया है जिसमें राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रमोट करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। मा माई एंकर सीसारमा गांव में पहले से ही काम कर रहा है जिसमें वहां की महिलाओं को मिट्टी के आइटम बनाना सिखाने के अलावा उन्हें मार्केट उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। गांव में टायलेट्स भी बनाए गए हैं। श्रीलंका मानवाधिकार संगठन के साथ स्किल डवलपमेंट का काम करने पर भी चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के एज्यूकेशनल पार्टनर सन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के निदेशक अरूण मांडोत ने बताया कि उदयपुर के फतहगढ़ पैलेस रिसॉर्ट में होने वाले चार दिवसीय समारोह में श्रीलंका राष्ट्रपति के समन्वयक सचिव, श्रीलंका केबिनेट मिनिस्टर आदि आएंगे वहीं हमारे देश के केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित स्थानीय सांसद अर्जुनलाल मीणा, क्षेत्र के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली के अध्यक्ष सलिल भंडारी भी मौजूद थे।